Dowry and innocent people

Published by Ashok Prajapati on

रोहित की जन्मकुंडली में मांगलिक योग था परन्तु उसने ऐसी लड़की से विवाह किया जिसकी कुंडली में मांगलिक दोष दुगुने से भी ज्यादा था | अधिकतर लोगों को इस योग की तीव्रता का ज्ञान नहीं होता और वे केवल मंगल और शनि के आधार पर मांगलिक दोष का मूल्यांकन करके कुंडली मिलान कर देते हैं |

इस तरह के कुंडली मिलान से न केवल रिश्तों में तनाव पैदा होता है बल्कि बात कभी कभी कोर्ट कचहरी तक पहुँच जाती है |

दहेज़ के केस में फंसे रोहित श्रीवास्तव को बकरी का मेमना आजाद करवाने के लिए कहा गया था | यह उपाय करने के कुछ ही दिन बाद ससुराल वालों की मैं मैं बंद हो गई और जहाँ तलाक होने में काफी मशक्क्त आ रही थी वह भी जायज लेन देन के बाद दूर हो गई |

 

Get 2 Minute Prediction

 

Verification


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder