यदि तुला राशि है आपके जीवन साथी की
इस पोस्ट में अपने पाठकों को मैं आश्वस्त करता हूं यदि आपके साथी की राशि तुला है और आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो अवश्य आप की जोड़ी सलामत रहेगी नीचे लिखी बातों का ध्यान रखकर आप अपना रिश्ता और भी अधिक मजबूत बना सकते हैं पिछले कुछ लेख मैंने वृषभ मिथुन कर्क सिंह और कन्या राशि के बारे में दिए हैं और उन सभी लेखों पर पाठकों की रुचि को देखते हुए पाठकों के ही अनुरोध पर मैं तुला राशि के बारे में बताने जा रहा हूं
यदि आपके मित्र जीवनसाथी पत्नी या पति की राशि तुला है तो सबसे पहले एक बात मैं आपको बताता हूं कि इंहें अपनी स्वतंत्रता अति प्रिय होती है यदि आप इन्हें बांध कर रखना चाहते हो चाहे वह वायदे हो या फिर कसम तो भूल जाइए की आपकी मंशा कभी पूरी होगी क्योंकि यह किसी बंधन में नहीं बन सकते यह किसी के किए एहसान को सुनना को सुनना तक पसंद नहीं करते इसलिए यदि आप इनके लिए कुछ करते हैं तो भूल जाइए कि यह आप को बदले में धन्यवाद देंगे चाहे बदले में आपको यह कुछ भी दे दे परंतु इनके मुंह से धन्यवाद का शब्द बहुत कम निकलेगा यह दूसरों की तारीफ बहुत कम करते हैं और मुंह पर तारीफ तो बिल्कुल नहीं करते हमेशा तोल मोल कर बोलते हैं परंतु फिर भी गलती कर जाते हैं यदि आप इनसे अच्छे संबंध रखना चाहते हैं तो इनकी मामूली गलतियों को नजरअंदाज करते रहिए अन्यथा आपके संबंध बिगड़ सकते हैं क्योंकि इनकी नजर में कोई एहसान इतना बड़ा नहीं होता जो सुनाने लायक हो यह चाहते हैं कि आप इनके लिए कुछ भी करो तो बिना किसी स्वार्थ के करो यह दिल के बड़े होते हैं और दयालुता दिखाने पर आएं तो बहुत कुछ दे देते हैं परंतु एक चीज जो इनके पास नहीं होती वह तारीफ धन्यवाद और चापलूसी
अपने जीवनसाथी को यह अपनी जागीर समझते हैं जोकि कई बार कुछ अधिक ही हो जाता है इन्हें चाहिए की दूसरों की भावनाओं का भी ध्यान रखें परंतु इन्हें अपना दृष्टिकोण अधिक प्रिय होता है इनकी हर अदा अलग होती है कोई-न-कोई गुणहीन में ऐसा होता है जिसके बलबूते पर इनका पूरा व्यक्तित्व टिका रहता है यदि आप उसके बारे में कुछ गलत कहेंगे तो यह बुरा मान जाएंगे मैंने देखा है तुला राशि के लोग तारीफ नहीं करते परंतु स्वयं की तारीफ इन्हें बहुत प्रिय होती है इसलिए इन्हें प्रसन्न रखने के लिए कभी कभार आपको थोड़ी बहुत तारीफ करनी होगी
एक और चीज है जिस से यह अत्यंत प्रभावित हो जाते हैं वह है अनायास उपहार देना तो कोई बहाना ढूंढिए और अचानक कुछ उपहार इन्हें दीजिए यह अवश्य प्रसन्न हो जाएंगे इन्हें न्याय प्रिय लोग अधिक पसंद रहते हैं तो इसलिए यदि आपको इन्हें प्रभावित करना है तो न्याय प्रिय होना अत्यंत आवश्यक है यदि आपके अंदर यह गुण नहीं है तो आपको निराशा होगी
तुला राशि के लोगों की कुंभ राशि के लोगों के साथ अच्छी जमती है इसका कारण यह है कि वह भी उन्हीं की तरह थैंक लेस होते हैं इन दोनों लोगों में एक और समानता यह होती है कि वह भी स्वतंत्रता प्रिय होते हैं यदि आप इन्हें कहें कि आपको यह कपड़े नहीं पहनने चाहिए अमुक जगह नहीं जाना चाहिए या फिर किसी और तरह का बंधन इन पर लागू करते हैं तो यह तुरंत विरोध करेंगे
इन्हें सलाह देना अत्यंत प्रिय होता है परंतु यह किसी और ने कि सलाह पर नहीं चलते क्योंकि यह स्वयं एक अच्छे सलाहकार होते हैं और इनकी दृष्टि में इन से अधिक अच्छा कोई नहीं सोच सकता ऐसा ही नहीं लगता है जीवन में यह खुशी की तलाश में रहते हैं इसलिए दुख भरी कहानी इन्हें मत सुनाएं अन्यथा यह बोर हो सकते हैं
यदि यह किसी से लड़ना चाहते हैं तो कभी भी बदतमीजी नहीं करेंगे क्योंकि यह सभ्य होते हैं और दिमाग से लड़ते हैं हाथापाई करना कानून को हाथ में लेना यह पसंद नहीं करते अपितु कानूनी रूप से यह शत्रु को परास्त करने की पूरी क्षमता रखते हैं
तो यदि आप इनके जीवन साथी हैं तो इस बात का भरपूर ध्यान रखें की इन्हें हराना उतना आसान नहीं जितना ऊपर से दिखता है हां एक बात और है यदि आप से गलती हुई है तो क्षमा मांग लीजिए यह क्षमा शील होते हैं इन्हें प्रसन्न करने का एक और तरीका है वह है कला संगीत आती में आपका पारंगत होना यदि आप इन क्षेत्रों में माहिर हैं तो आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है यह आपसे प्रभावित रहेंगे क्योंकि गुणवान कलाकार विद्वान लोगों की यह कद्र करते हैं
बाकी मेरी जानकारी में इतना ही है यदि आपके कुछ सुझाव है तो अवश्य शेयर करें यदि पोस्ट अच्छी लगी तो लाइक का बटन दबाना ना भूलें
0 Comments